सिंदुरिया (महराजगंज) विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में वर्षों से बंद पड़ी पानी टंकी का बुधवार को जलनिगम के अधिशासी अभियंता ई. आतिफ़ हुसैन ने निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में भ्रमण कर पाइपलाइन की जांच की तथा संबंधित कर्मचारियों को समस्या का समाधान कर शीघ्र पेयजल आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया।
ग्राम सभा सिंदुरिया के ग्रामीणों ने जलनिगम के एक्सईएन से शिकायत कर बंद पड़े पानी टंकी से पेयजल आपूर्ति शुरु कराने की मांग की थी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जलापूर्ति के लिए वर्ष 2016 में दो करोड़ 56.82 लाख रुपये की लागत से 450 किलोलीटर की क्षमता का जलकल टंकी स्थापित किया गया था। पानी टंकी के निर्माण को नौ वर्ष बीत गए गए, लेकिन पाइपलाइन के द्वारा शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की सरकारी योजना धरातल पर नहीं उतर सकी। गांव में पानी की टंकी देखने को तो मिल रहा है, लेकिन उससे आज तक किसी को एक बूंद पानी का लाभ नहीं मिला। कभी मरम्मत, कभी विद्युत आपूर्ति तो कभी पाइपलाइन में लीकेज को लेकर आज तक इस टंकी से जलापूर्ति बंद ही है। जलापूर्ति में आ रही समस्या समाप्त नहीं हो रही है, जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल मिलने का सपना आज तक अधूरा है। मौके पर पहुंचे एक्सईएन ने संबंधित कर्मचारियों को पानी की समस्या का समाधान के लिए निर्देशित किया तथा ग्रामीणों से बात कर टंकी से शीघ्र पेयजल उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। जिससे ग्रामीणों में एक बार फिर टंकी से पेयजल मिलने की उम्मीद जाग उठी है। अजय शर्मा, अंगद यादव, सच्चिदानंद पटेल, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।
सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News