खाली पड़ी कुर्सी डॉक्टर का कर रहा इंतजार:चिकित्सक अस्पताल से रहे गायब

निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में बृहस्पतिवार को अजब नजारा रहा। दोपहर तक सरकारी अस्पताल पर अमरनाथ जायसवाल चिकित्सक नहीं पहुंचे। लेकिन 10 बजे से दोपहर तक डाक्टर साहब मौके पर नहीं थे लिहाजा डाक्टर का चैम्बर खाली रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में तैनात डॉक्टर अमरनाथ जायसवाल अपने सुर्खियों में छाए रहते है अभी हाल में ही सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से चल रहा की डाक्टर अमरनाथ जायसवाल ओपीडी में बैठ कर एक निजी पैथालॉजी के वहां जांच के लिए एक पर्ची भेजते है और तो और पर्ची पर अपना नाम तक लिखते है दवा के लिए अपने पास एक लड़के को बाहर पर्ची सहित मरीज भेजने का खबर तेजी चल रहा । यहां पर इलाज के लिए दूर-दूर से मरीज आते हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में नहीं मिले डाक्टर अमरनाथ जायसवाल बिना छुट्टी के गायब मिले। इलाज के लिए आए मरीज इधर-उधर भटकते रहे ।चिकित्सकों के विभिन्न कक्ष में कुर्सियां खाली पड़ी थी।लोगों का कहना था कि अस्पताल चिकित्सक विहीन रहेगा तो लोगों का कैसे इलाज होगा। इस संबंध में अधीक्षक डॉक्टर उमेश चन्द से जानकारी लिया तो अपने ही जवाबों में उलझ गए कार्यवाही के बजाय गोल मटोल करने लगे।

 

जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …