*यूपी में बारिश से 25 लोगों की मौत, आज भी 12वीं तक के स्कूल बंद*

*इसी कड़ी में बारिश के कारण आज मिर्जापुर में कच्चा मकान की दीवार गिरने से एक दंपती समेत तीनलोगों की मौत हो गई. घटना भेजा शहर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर की है*.

*यूपी में बारिश से 25 लोगों की मौत, आज भी 12वीं तक के स्कूल बन्द ***

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल /SEPTEMBER 28, 2019,*

*लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के ज्यादातर इलाकों में पिछले तीन दिन से हो रही आफत की बारिश (Rain) का सिलसिला शनिवार को भी जारी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के चलते हुए हादसों में 25 लोगों की मौत हो गयी. उधर, लगातार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज भी इंटर तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है*.

 *भारी बारिश के कारण विभिन्न जिलों में आम जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया. लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन ने भारी बारिश के मद्देनजर स्कूलों को आज भी बंद रखने के आदेश दिए हैं*.

*इंटर तक के सभी स्कूलों में अवकाश* *घोषित*
*इंटर तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित*
*मिर्जापुर में तीन लोगों की मौत*
*इसी कड़ी में बारिश के कारण आज मिर्जापुर में कच्चा मकान की दीवार गिरने से एक दंपती समेत तीनलोगों की मौत हो गई. घटना भेजा शहर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है*.
*मरने वालों को 4 लाख का मुआवजा*
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने संबद्ध अधिकारियों से कहा है कि वह बारिश से प्रभावित क्षेत्रों और बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे इलाकों का दौरा करें, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वे भारी बारिश के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद सुनिश्चित करें. साथ ही घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करें.
*योगी ने यह निर्देश भी दिया कि जिन जगहों पर जलभराव है, उसे दुरुस्त करने के तत्काल उपाय किए जाएं.*
*क्या बोले मौसम विभाग के डायरेक्टर*
*आंचलिक मौसम केन्द्र के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चक्रवात का प्रभाव बना हुआ है और साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवा की वजह से यह बारिश हो रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में लगभग सभी स्थानों पर पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर बारिश हो रही है

Check Also

सात फेरों में आज बंधें 130 जोड़े

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)समाज कल्याण के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिलास्तरी …