Breaking News

पहलगाम में मारे गए सैलानियों को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च दी- श्रद्धांजलि

सिंदुरिया(महराजगंज) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार की शाम सिंदुरिया चौराहे के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित कर आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।युवा समाजसेवी मोनू पाण्डेय के संयोजन में दर्जनों की संख्या में युवाओं ने एक किलोमीटर सिंदुरिया से शिकारपुर मार्ग तक भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद का उद्घोष करते हुए सभी युवा अपने जोश खरोश में दिखे सिंदुरिया मेन चौराहे पर पहलगाम में सैलानियों की बर्बरतापूर्ण मौत पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया । सभी के मन में आतंकियों के प्रति आक्रोश रहा। समाजसेवी सुधीर मद्देशिया ने कहा कि निहत्थे देशवासियों पर किया गया यह हमला कायरतापूर्ण है। देश की अस्मिता से खेलने वालों को जड़ से नेस्तनाबूत करना होगा। देश का हर बच्चा, हर नागरिक सरकार के साथ खड़ा है। ऐसे घिनौने कृत्य करने वालों को कड़ा सबक मिलना चाहिए। कैंडल मार्च में अंकुर गुप्ता,राहुल , वेद, तरुण , उपेन्द्र, सन्नी, अनुराग, सुधीर, शुडू, चन्दन, राहुल, रामकमल, अभिषेक, आदि मौजूद रहे।

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …