Breaking News

सचिव पर प्राइवेट मुंशी रखकर कार्य कराने का लगाया आरोप 

निचलौल(महाराजगंज)विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया निवासी एक युवक ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत भेजकर ब्लॉक पर ग्राम सचिव के द्वारा एक प्राइवेट व्यक्ति से काम कराने का आरोप लगाया है। सिंदुरिया निवासी रिंकू गुप्ता ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत भेजकर आरोप लगाया है कि मिठौरा ब्लॉक में तैनात ग्राम सचिव रामकिशुन गुप्ता द्वारा चंद्रभान पाण्डेय नामक एक व्यक्ति को रखकर सरकारी फाइल को देखरेख कराया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत में लिखा है कि उक्त प्राइवेट व्यक्ति अपने आप को सचिव समझता है और जो भी ग्रामीण किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र बनवाने आता है तो उस ग्रामीण से डरा-धमका कर पैसे की मांग करता है। यही नहीं उक्त प्राइवेट ग्राम सचिव के गैर मौजूदगी में प्रमाण पत्रों पर ग्राम सचिव का फर्जी हस्ताक्षर भी किया जाता है। जो भी ग्रामीण अगर प्रमाण पत्र के नाम पर पैसा नहीं दिया जाता है। उसको उक्त प्राइवेट व्यक्ति द्वारा परेशान किया जाता है।

 

जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …