झनझनपुर (महराजगंज)कंपोजिट विद्यालय बागापार में वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सदर ई. विवेक कुमार गुप्ता तथा खंड शिक्षा अधिकारी सदर अंकिता सिंह रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण करके किया गया।इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण बैज अंगवस्त्र तथा मोमेंटो देकर किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने मेधावी छात्रों को ट्रॉफी और अंकपत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही 31 मार्च को विद्यालय से सेवानिवृत होने वाले शिक्षक देवी शरण त्रिपाठी को बीएसए ने अंगवस्त्र ,रामचरित मानस और मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा उनके सुखमय जीवन की कामना किया। अपने संबोधन में बीएसए ने कहा कि परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों में अपार प्रतिभा है और शिक्षक अच्छा कार्य कर रहें हैं ।अभिभावकों से संपर्क और लगन से हम अपने विद्यालयों की गुणवत्ता को शिखर पर ले जा सकते हैं। उन्होंने बालिकाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा मल्हार गीत ,महाभारत नृत्य नाटिका,एक बटा दो दो बटा चार, मोबाइल का दुष्प्रभाव, प्राइवेट स्कूलों के मनमाने फीस पर जागरूकता नाटक आदि कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे दर्शकों ने खूब सरहा। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि ई. विवेक कुमार गुप्ता ,खंड शिक्षा अधिकारी अंकिता सिंह, ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सदर बैजनाथ सिंह, सेवानिवृति शिक्षक रामचंद्र प्रजापति व देवीशरण त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज कुमार मौर्य और दिवाकर ध्वज सिंह ने किया। विद्यालय के प्रभारी राजकिशोर ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रेयाज अहमद खान, हरे राम गौतम, राकेश सिंह, रूपाली राय, आलोक सिंह, रागिनी सिंह, दीपाली, अंजनी देवी, स्नेहप्रभा गौतम, विनीता, कविता गौतम, यशवंत राव, नवनीत पटेल, सुजीत यादव सहित तमाम शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट