पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अपने पति , ससुर,सास, के खिलाफ दहेज के लिए मारने पीटने तथा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले में सिंदुरिया पुलिस ने बुधवार को देर शाम को पति व ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता प्रीति पाण्डेय ने बताया कि उसकी शादी 23जून 2021को कौशल पाण्डेय पुत्र तारा पाण्डेय निवासी परसा मलिक के साथ पूरे हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पिता अपने हैसियत के हिसाब से दहेज व घरेलू सामान देकर उसकी विदाई किए थे। शादी के कुछ तक सबकुछ ठीक चला और 3 मई2022को एक पुत्री का जन्म हुआ जिसका नाम परी है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति लखनऊ में रहकर पूजा पाठ व ज्योतिष शास्त्र का काम करते है। पुत्री के जन्म के बाद ससुराल के लोग दो लाख रुपए की मांग करने लगे और कहने लगे कि लड़की पैदा कर तुम हम लोगों पर बोझ बढ़ा दी है। जिसकी कई बार पंचायत भी हुआ लेकिन ससुराल के लोग नहीं माने और मुझे मारते पीटते रहे और घर से भाग दिया। उसके बाद मैं अपने पति के पास लखनऊ चली गई वहां जाने के बाद पति भी दहेज की मांग करते हुए प्रताणित करने लगा। पीड़िता ने बताया कि वहां पति का सम्बन्ध गैर औरतों से है।जब मैं विरोध की तो वह मायके सोनिया बरवा थाना सिंदुरिया पहुंचा दिया। फिर बीते फरवरी में 23 तारीख को पति के साथ लखनऊ अपने किराये के मकान इंदिरा नगर मानस बिहार मकान नम्बर 450 थाना न्यू इंदिरा नगर पहुंची तो देखी एक अविवाहित लड़की कमरे में मौजूद थीं जब मैंने उसके विषय में पूछा तो पति उग्र हो कर मुझे मारने लगे जिसकी शिकायत मैंने वहां स्थानीय थाना पर की तो पुलिस उन्हें थाना पर लाई और मुझे वहीं से मुझे घर भेज दिया। और कहां कि कार्यवाही कर लोगों को जेल भेजा जाएगा लेकिन बिना कोई कार्रवाई छोड़ दिया। वहा सास,ससुर ननद व ननदोई सभी लोग थे। लखनऊ मैं दो दिन रही लेकिन पति का पता नहीं चला और सास ससुर के साथ गांव परसा मलिक आ गई।तब 26 फरवरी को दिन में 11 बजे फोन से बात कर मुझे मारते पीटते घर से निकाल दिया जिसकी जानकारी स्थानीय थाना पर दी कोई कार्रवाई नहीं हुई। थानाध्यक्ष आंनद गुप्ता के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति कौशल पाण्डेय ,ससुर तारा पाण्डेय , सास मंजू पाण्डेय,ननद ममता व जीजा नीरज के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 

सिंदुरिया संवाददाता रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर,सीएमओ ने लिया संज्ञान 

🔊 Listen to this सीएमओ ने तीन सदस्यों टीम किया गठन  निचलौल(महराजगंज) निचलौल स्थित उज्जवल …