झनझनपुर (महराजगंज)साधु शरण भारद्वाज इंटर कालेज बेलवाकाजी में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कक्षा 11 के वार्षिक परिक्षाफल में करीना मौर्य प्रथम, पुष्पा यादव द्वितीय व अंशु को तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के टापर रहे। कक्षा नौ में संजना प्रथम, सलोनी द्वितीय व वंदना यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रबंधक पूनम पांडेय ने कहा कि समाज में अध्यापक ही एक ऐसा वर्ग है, जो छात्र-छात्राओं के भीतर आदर्शवादी नागरिक बनने की प्रेरणा भर सकता है। विमल पांडेय ने कहा कि आज के बच्चे कल के नागरिक होंगे। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ बेहतर संस्कार देने की जरूरत है। प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि कठिन परिश्रम से सफलता अवश्य मिलेगी सभी छात्रों को कठिन परिश्रम करनी चाहिए एवं शिक्षक बंधु बच्चों का मार्गदर्शन कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने में अपनी भूमिका अदा करें। शिक्षक दिलीप दुबे, सत्यनारायण यादव, पूजा सिंह, प्रदीप चौबे, राजकुमार, श्वेता प्रजापति आदि उपस्थित रहीं।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा रिपोर्ट