सड़क किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़हरा रानी गांव के पास सड़क किनारे मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव का शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगल फरजंद अली गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर बड़हरा रानी गांव के कुछ ग्रामीण सुबह टहलने के लिए निकले थे। वे अभी पुल के पास पहुंचे थे कि वहीं पास में सड़क किनारे बाइक के साथ एक युवक का शव देख

आवाक रह गए। ग्रामीणों ने शव को देख शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने इसकी सुचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव का शिनाख्त किया। शव की पहचान लखिमा थरुआ निवासी चंद्रभान पुत्र अंशु प्रसाद उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई। कुछ ही देर में घटना स्थल पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए और फूट-फूटकर रोने लगे। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने बताया कि मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …