महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के ब्लॉक गेट के पास एक दवा की दुकान में आज दिन मे दिन दहाड़े कुछ लोगो ने अचानक हमला बोल दिया। मारपीट करने के साथ-साथ दुकान का सामान भी उठा कर बाहार फेंक दिया। मारपीट और हाथापाई का विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीड़ित इमामुद्दीन खान पुत्र अब्दुल्लाह खान निवासी जंगल बड़हरा ने थाने मे शिकायत पत्र देकर बताया कि वह किसी जरुरी काम से दुकान पर अपने भतीजे को बैठाकर बहार चला गया था। मौके का लाभ उठाकर कई लोगो ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और विरोध करने पर भतीजे को मारा-पीटा। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गयी है। इस मामले में पनियरा थानाध्यक्ष निर्भय सिंह ने बताया कि बच्चों का आपसी विवाद था जिसमें मार पीट हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाता श्रावण वर्मा की रिपोर्ट