झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवनिया में रेहाव नदी के पास शुक्रवार की दोपहर दो बजे मिट्टी गिराने जा रहे एक ट्रैक्टर से कुचलकर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अरनहवा निवासी रामसवारे पटेल पुत्र कम्मल (65) अपने ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी लादकर एक ईंट भट्ठे पर गिराने जा रहे थे। वे सिसवनिया गांव के रेहाव नदी के पास ट्रैक्टर को रोककर ट्राली का ढाला खोलने जा रहे थे। जैसे ही वे ट्रैक्टर से नीचे उतरे कि इतने में ट्रैक्टर अपने आप चलने लगा। जिससे वे ट्रैक्टर के पहिया के नीचे दब गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों व राहगीरों के सहयोग से उन्हें आनन – फानन में ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। रामसवारे की मृत्यु से पत्नी नर्वदा, बेटा उपेंद्र व राजकुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। चौकी प्रभारी अनघ कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
झनझनपुर संवाददाता-रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News