Breaking News

सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रहे युवक की मौत, एक घायल

* चौक थाना क्षेत्र के दरहटा में हुई सड़क दुर्घटना

* डीसीएम को कब्जे में लेकर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

झनझनपुर (महराजगंज)चौक थाना क्षेत्र के दरहटा गांव स्थित साधन सहकारी समिति के पास महराजगंज मार्ग पर रविवार को मार्ग दुर्घटना में परीक्षा देने जा रहे दो युवा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों एवं पुलिसकर्मियों के सहयोग से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार निचलौल थानाक्षेत्र के कोहड़वल

 

मृतक फाइल फोटो -उत्सव निषाद

 

निवासी युवक उत्सव पुत्र प्रेम किशन निषाद अपने चचेरे भाई वीरू उर्फ हर्षित निषाद के साथ मोटरसाइकिल से महराजगंज परीक्षा देने जा रहा था। अभी वह दरहटा स्थित साधन सहकारी समिति के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रही एक डीसीएम ने उन्हें ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उत्सव को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल युवक हर्षित का इलाज चल रहा है। इधर दुर्घटना की खबर मृतक के गांव में आग की तरह फैल गई। परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव दहल उठा। थानाध्यक्ष चौक रामचरन सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

 

झनझनपुर संवाददाता-रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …