Breaking News

सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मृत्यु

झनझनपुर (महराजगंज)चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर खुर्द गांव निवासी श्रवण चौहान होली के दिन मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए थे। मेडिकल कालेज गोरखपुर में उनका उपचार चल रहा था। गुरुवार की देर रात में इलाज के दौरान अस्पताल में ही उनकी मृत्यु हो गई। श्रवण की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।जानकारी के अनुसार, चौक थाना क्षेत्र के ग्राम केवलापुर खुर्द के चौहान टोला निवासी श्रवण चौहान बीते 14 मार्च को बाइक से होली खेलने दूसरे टोले पर गए थे। वापस घर आते समय केवलापुर खुर्द के सेमरहवा टोले पर स्थित ईंट भठ्ठे के पास सामने से आ रहे एक बाइक में

फाइल फोटो – श्रवण चौहान

 

जोरदार टक्कर हो गई थी। इस घटना में श्रवण के सिर में गंभीर चोटें लगी थी। मौके पर पहुंचे परिजन आनन – फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। बृहस्पतिवार की देर रात उपचार के दौरान युवक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे घर में कोहराम मच गया। और परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता रामबदन ने पुलिस को तहरीर देकर दोषी चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष रामचरन सरोज बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी उदयभान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

झनझनपुर संवाददाता-रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

 

Check Also

आमने-सामने मोटरसाईकिल की टक्कर में दो युवक घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा में स्थित …