निचलौल(महराजगंज)स्थानीय ब्लाक में आने वाले ग्राम पंचायत गडौरा में जहां पर ग्राम प्रधान और सचिव के मिलीभगत से विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला गया । जिसके चलते मानक और गुणवत्ता पर बड़े सवाल उत्पन्न हो रहे आरसी भवन से जुड़ा हुआ है जिसका निर्माण लाखों रुपए खर्च करने के बाद कार्य मे कमिया सामने आ रही है। जिसकी बाउंड्री दीवाल कई स्थानों पर फट गया और अंदर फर्स का निर्माण भी टूट गया दयनीय स्थिति में है निर्माण कार्य में अंदर किए गए निर्माण में भी जगह जगह दिवाल टूटी और फर्श भी ध्वस्त हो गया। साथ ही दीवाल भी क्रेक फट गए स्टार पब्लिक न्यूज टीम ने जब जमीनी पढ़ताल की तो तस्वीर सामने आयी। ग्रामीणों ने नाम छुपाते हुए बताया कि अभी छह माह पहले निर्माण हुआ था इस में हम लोग काम भी किए काम के समय बहुत ही घटिया काम हुआ निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ है इसके पहले ही निर्माण कार्य धराशाई हो गया। इससे साफ जाहिर होता है कि निर्माण कार्य में कितनी ईमानदारी बरती गई है। निर्माण कार्य मे बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है और घटिया सामग्री का उपयोग कर भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खेला गया है इसके कारण ऐसी घटना होना स्वाभाविक है । इस संबंध में सचिव वौक्तेश्वर पटेल कहा की गांव में आर आर सी भवन कहा है जब सचिव को जानकारी नही की भवन कहा है सचिव ने बताया कि अभी पन्द्रह दिन पहले गए थे।सचिव व प्रधान के मिली भगत से घटिया निर्माण किया गया है और सरकारी धन का दुरुपयोग कर धन उगाई किया गया। इस सम्बंध में सहायक विकास अधिकारी विनय पाण्डेय का कहना है कल जांच की जायेगी दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी शमा सिंह ने कहा कि तत्काल जांच करवाई जा रही है।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट