चार सफाई कर्मियों का वेतन बाधित

निचलौल(महराजगंज)विकास खंड के कई ग्राम सभाओं में सहायक विकास अधिकारी विनय पांडेय द्वारा ग्राम पंचायत के निरीक्षण में चार सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले वेतन बाधित। ग्राम सभा लोढ़िया और पकड़ी भारत खंड गांव के निरीक्षण में सफाई कर्मी मौके से अनुपस्थित मिले। वही पैकवली कला में मनोज कुमार और प्रदीप पटेल बिना अवकाश के अनुपस्थित रहे। पकड़ी भारत खंड में सूरज कुमार अनुपस्थित रहे। जब सहायक विकास अधिकारी द्वारा फोन से वार्तालाप किया गया तो सूरज कुमार द्वारा बताया गया कि गांव में सफाई हो रहा लेकिन मौके पर जांच करने पहुंचे सहायक विकास अधिकारी विनय पाण्डे तो सूरज नदारत मिला। गांव में सफाई न होने पर ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी द्वारा गांव का सफाई नहीं किया जाता और महीनो बीत जाने पर गांव में सफाई कर्मी नजर नहीं आता इस शिकायत को लेकर सहायक विकास अधिकारी विनय पांडे ने ग्राम सभाओं का निरीक्षण किया तो मौके पर कर सफाई कर्मी नदारत मिले सफाई कर्मियों का वेतन बाधित कर नोटिस जारी किया गया।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …