निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के के बरोहिया ढाला और पचमा गांव के बीच से होकर पुल के पास बीती रात करीब 9:30 बजे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक किराना व्यापारी पर गोली चलाकर लूट करने का प्रयास किया। बदमाशों के गोली से बचते हुए किराना व्यापारी शोर मचाने । हल्ला सुन लोगों को दौड़ते देख मौके से भागने के प्रयास में मोटरसाइकिल सवार बदमाश गिर गया।ग्रामीणों ने मौके से एक बदमाश को पकड़ पिटाई करना शुरू कर दी। जबकि दो अन्य बदमाश रात के अधेरे में फायदा उठाते हुए खेत के रास्ते मौके से भागने में सफल हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन पकड़े गए बदमाश को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जायजा ली। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने एक मैगजीन भी बरामद की। घटना के बाद से लोग काफी देर तक डरे रहे। मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के पचमा गांव निवासी वशिष्ठ पांडेय निचलौल बरोहिया ढाला पर पांडेय किराना स्टोर की दुकान चलाते है। वह हर दिन की तरह शनिवार रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर बाइक से वापस घर लौट रहे। अभी वह बरोहिया ढाला से कुछ दूर आगे पचमा गांव के बीच से होकर बहने पुल के पूरब छोर पर छुपे रहे। इसी बीच पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल पर बैठे तीन बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर लूटने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी वशिष्ठ पांडेय ने सतर्क हो गए। बदमाशों के हमले से बचते हुए हल्ला मचाने लगे। अचानक चीख पुकार की आवाज सुन लोग दौड़ने लगे। वही बदमाश लोगों की भीड़ को अपनी ओर आते देख आनन फानन में भागने लगे। इसी बीच बदमाशों की बाइक अचानक गिर पड़ी। जिस दौरान ग्रामीणों ने एक बदमाश को मौके से पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी। वही इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया की किराना व्यापारी पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर रकम लूटने का प्रयास किया है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी के खिलाफ़ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायलय भेज दिया गया ।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News