डीएम के निर्देश पर हुआ जांच ग्रामीणों ने किया था कोटेदार का शिकायत

सिंदुरिया (महराजगंज)विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़ियार बुजुर्ग के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार के गलत क्रिया कलाप की शिकायत करते हुए उसकी जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग किया था। इस शिकायती पत्र में लिखा गया था कि ग्राम पंचायत पकड़ियार बुजुर्ग का कोटेदार गांव के अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण किए जाने के वक्त नमक का पैकेट , ईंट – पत्थर व थोड़ा सा अनाज तौल मशीन पर रखकर ई – पास मशीन पर उनका फिगर लगवा ले रहा है और फिर उन्हें प्रिंट की हुई रसीद पकड़ा दे रहा है । किन्तु उन्हें राशन नहीं दे रहा है । ऐसे में उनके द्वारा राशन की मांग किए जाने पर झगड़ा करने पर आमादा हो जा रहा है । इतना ही नहीं उन्हें इस बात की धमकी भी दे रहा है कि तुम लोग हमारे घर पर आए हो , तुम लोगों को चोरी के केस में फंसा दूंगा । डीएम के आदेश पर सप्लाई इंस्पेक्टर अतीन्द्र कुमार ने ग्रामीणों का ब्यान दर्ज कर जांच किया रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को सौंप देंगे।

सिंदुरिया सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …