कर्बला पर हुई भीड़ अफरा तफरी का माहौल 

निचलौल(महराजगंज)कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में सभी समुदाय के लोग मुहर्रम मना मनाए ।कर्बला में हुई घटना के बाद सालों से या अली या हुसैन के नारे लगाए जा रहे। देर शाम 4 बजे निकाला जुलूस -ताजिया देखने हजारों की उमड़ी भीड़ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। गांव गांव से आया ताजिया जुलूस के साथ निकलकर दमोदरी पोखरा क़र्बला पहुंचा ।जहां शहर के विभिन्न क्षेत्र बाली, दमकी, खोन्हौली, बहरौली और निचलौल से निकाला ताजिया हुआ मिलन। निचलौल से यह जुलूस या अली या हुसैन का नारा लगाते हुए निचलौल मार्केट, मेन तिरहा होकर थाने गेट से दामोदरी पोखरा पहुंचा ।क़र्बला पर इन अखाड़ों को सलामी दी गई दमोदरी पोखरा क़र्बला पर स्थानीय गांव बाली, ओबरी, दमकी, खोनहौली, रुद्रौली, बनकटवा, बौदवली, निचलौल, जिगनहवा, बहरौली, अन्य गावों से आये ताजिया व जुलुस जो क़र्बला पहुंचा । स्थानीय प्रशासन भी तैनात होकर किसी से विवाद ना हो जुलूस व ताजिया जाने मे किसी प्रकार का दग्गा ना हो मुस्तैकी से लगे हुए।

 

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …