महराजगंज:-शासन स्तर से रोक लगी होने के बाद भी खनन माफिया अवैध ढंग में मिट्टी का खनन करते हुए खुलेआम और धड़ल्ले के साथ सरकारी राजस्व को चूना लगा रहे हैं।योगी सरकारने मिट्टी खनन पर सख्ती से रोक लगाने के मुद्दे को अपनी पहली प्राथमिकताओं में शामिल किया हुआ है, जिसके चलते परमीशन के बिना मिट्टी का खनन करने वाले वाहनों के साथ ही खनन माफियाओं पर भी कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया हुआ है। परंतु इतना सब कुछ होने के बाद भी निचलौल क्षेत्र इन दिनों अवैध खनन का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। सिरौली में लोडर से अवैध मिट्टी खनन जोरो पर है बिना परमिसान के दर्जनों ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी में चल रहे। जमुई सिवान में अवैध लोडर से खनन कराया जा रहा है न तो लोडर का परमिसन है न ही खेत का रॉयल्टी है खनन माफिया अपना पूरा नेटवर्क बनाकर अवैध खनन के माध्यम से आंखों के सामने होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन सहित खनन विभाग भी अंजान बनने का ढोंग करते हुए खामोशी अख्त्यिार किए हुए है। सूत्रो से मिली जानकारी विभागों की अंदरूनी मिलीभगत चल रही है अथवा सियासी दबाव के चलते कोई कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही है।
