निचलौल(महराजगंज)रोजगार सहायक एवं मेट हाथ साफ कर रहे हैं। निचलौल ब्लाक के ग्राम सभा विशुनपुरा मामला कुछ और ही है। रोजगार गारंटी में काम करने वाले हितग्राहियों के साथ भेदभाव एवं जो व्यक्ति एक दिन भी काम पर नहीं जा रहा उसका फर्जी हाजिरी डालकर रुपए डकारने का मामला सीधा रोजगार सेवक पर लगा । मनरेगा के तहत कार्य दिखा कर फर्जी हाजिरी एन एम एम एस से लगा कर सरकारी धन का बंदरबाट करने में लगे रोज़गार सेवक। विशुनपुरा में दो नाला खुदाई व नालि का खुदाई कार्य कराई जा रही। जमीनी हकीकत कुछ और मिला मैके पर केवल एक साइड 9 मनरेगा मजदुर काम किए । साइड पर मनरेगा मजदूर कार्य भी नही किए फिर भी रोजगार ने एक सौ दो मजदूरों की उपस्थिति लगा दिए। फर्जी हाज़िरी लगाना निचलौल ब्लाक में आम बात है जिन दोनो साइडो पर रोजगार सेवक ने हाज़िरी भरी उस साइड पर कोई मजदूर कार्य ही नही किए हो गया खेल जमीन स्तर पर पड़ताल की गई तो सूत्र ने बताया मनरेगा योजना में हो रही भ्रष्टाचार की कलई परत दर परत खुलकर सामने आने लगी जो गांव में कभी नाम? साइड पर नहीं जाते हैं उनके नाम से साइड पर कार्य करते हुए आनलाइन मास्टरोल में हाजिरी लगा है। कार्य के संबन्ध में रोजगार सेवक से जानकारी लिगई तो उन्होने कुछ भी कहने से कतरा गए। टी ए के के त्रिपाठी ने कहा अगर ऐसा है तो फिर एंबी नही किया जायेगा। जब इस संबन्ध में खण्ड विकास अधिकारी शमा सिंह से जानकारी लेना चाहे तो उनका फोन नेटवर्क से बाहर मिला।
