महराजगंज:-परतावल क्षेत्र के हरपुर तिवारी में स्थित फिटनेस पॉइंट जिम में युवाओं का पावर लिफ्टिंग का आयोजन किया गया जिसमें 15 युवाओं ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में ग्राम सभा बैरिया निवासी टीपू यादव ने बाजी मारी।टीपू यादव प्रथम,बैरिया के ही निवासी पंकज कुमार द्वितीय तथा गोपाला निवासी सैफ अली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।जिम संचालक गोविंद यादव ने विजेताओं को मेडल और गिफ्ट दे कर सम्मानित किया।जिम संचालक गोविंद यादव ने बताया कि ऐसे ही आयोजन आने वाले समय मे भी किया जाएगा ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले।
इस अवसर पर महराजगंज जिले के कुश्ती कोच धर्मेंद्र यादव,धीरेंद्र यादव,नितेश पहलवान,उमर आलम,रवि पहलवान सहित इस्माइल अली उपस्थित रहे।
