Breaking News

पीएम आवास : दूसरे के खाते में भेजी गई आवास की रकम

निचलौल(महराजगंज) स्थनीय ब्लाक के कपरौली गांव में प्रधानमंत्री आवास आवंटन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। गांव के एक महीला के आवास की धनराशि दूसरे के खाते में भेज दी गई है। इसका खुलासा तब हुआ, जब सूची के अनुसार लाभार्थी ने जनसुनवाई पर शिकायती पत्र देकर बताया कि पैसा खाते में गया नहीं है और निर्माण के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जय प्रकाश कपरौली निवासी ने जनसुनवाई पोर्टल व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी गुड्डी के नाम से प्रधानमंत्री आवास के लिए कई बार हुई जांच के बाद उनका आवास चयन हुआ। लेकिन उनके खाते में आवास की धनराशि नहीं पहुंची है। उधर, सचिव आवास निर्माण कराने का दबाव बना रहे हैं। बीडीओ कार्यालय में यह शिकायती पत्र जाते ही खलबली मच गई।
प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के खाते में भेजी गई धनराशि का रिकाॅर्ड खंगालना शुरू कि तो खुलासा हुआ कि एक लाभार्थी ने शिकायत की जिसमें लाभार्थी आवास की सूची में नाम किसी और का पैसा किसी दूसरे के खाते में भेजा गया है। यह खुलासा होने की खबर से खलबली मच गई है। शिकायतकर्ता जयप्रकाश की पत्नि गुढ्ढी ने बताया कि उनके अलावा गांव के ही अन्य लोगों से पीएम आवास के नाम पर बीस बीस हजार रूपए प्रधान लिया है उनका कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो जाए तो कई जिम्मेदार अधिकारी इसके दायरे में आएंगे। इस संबंध में सचिव धीरू ने बताया कि एक ही नाम के दो लाभार्थि है त्रुटि वश गलती से चला गया है इस संबंध में बीडीओ शमा सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जिम्मदारों को नोटिस जारी कर उनका पक्ष लिया जाएगा, फिर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी|

 

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय
की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …