स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जल ज्ञान यात्रा का आयोजन

महराजगंज:-राज्य पेय जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जल ज्ञान यात्रा का आयोजन अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण महाराजगंज द्वारा किया गया। जल ज्ञान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने रवाना किया। पानी की स्वच्छता एवं पानी के संरक्षण के बारे में रैली में विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। इस अधिशासी अभियंता आतिफ हुसैन द्वारा पानी की टंकी से पानी सप्लाई के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर बिशनपुर गबड़ुवा के ग्राम प्रधान द्वारा शहीद स्मारक के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे।इसके साथ-जलजीवन मिशन के सहायक अभियंता मोहम्मद सलमान डीसी ,डी पीएमओ -मेवालाल व संज्ञान टीम से संजय शर्मा साइबर एकेडमी टीम एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …