990 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

ठूठीबारी(महराजगंज) बरगदवा थाना कें द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बरगदवा पुलिस ने 990 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अक्षय धारिया पुत्र प्रेमचंद्र 28 वर्ष निवासी भगतपुरवा थाना बरगदवा के पास से एक मोटर साइकिल हिरो स्प्लेंडर प्लस व 990 ग्राम चरस के साथ बरामद की गई। अरोपी चरस को लेकर चकरार टोला कनरी की ओर आ रहा था। जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जायेगा।

ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियर की रिपोर्ट

Check Also

महाराजगंज में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा को लेकर विशाल रैली

🔊 Listen to this महाराजगंज। भारत के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के उद्देश्य से …