महिलाओ का फर्जी हाजिरी लगकर धनउगाही

महराजगंज :-विकास खंड निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा टिकुलहियां में झाड़ी सफाई कार्य में काफी झोल- झाल देखने को मिला सूत्र ने बताया ग्राम सभा टिकुलहियां में मनरेगा द्वारा सड़क  पटरी के दोनों तरफ झाड़ी सफाई का कार्य चल रहा है जिसमें देखा गया की झाड़ी सफाई कार्य में जो आनलाईन हाजिरी लगाया जा रहा है उसमें सिर्फ पुरुष कार्य करते हुए दिख रहे है लेकिन इस ऑनलाइन हाजिरी में महिलाओं का भी रोजाना हाजिरी लगाया जा रहा है अब सवाल यह उठता है कि जब महिलाएं सड़क पटरी के दोनों तरफ झाड़ी सफाई कार्य में कार्य नहीं कर रही है तो उनका मस्टरोल निकाल कर हाजिरी कैसे लग रहा है यह जांच का विषय है  फर्जी हाजिरी भरकर सरकारी धनउगाही करने में लिप्त मनरेगा के कर्मचारी।

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …