प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा, अपात्रों को दिया गया लाभ; जांच के बाद की जाएगी रिकवरी

सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा भागाटार निवासी करुणेश कुमार उर्फ़ राहुल कनौजिया ने जुलाई माह में को जिलाधिकारी को दो शिकायत पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता का आरोप लगाया था।शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मामले की जांच जिला कृषि अधिकारी सौंप दिया। जांच में पाया गया कि ग्राम सभा में फूल कुमारी, दिग्विजय नाथ, कुसुम देवी,नीरज देवी, फूलपति, संतरी,सायरा, मधुबाला प्रधानमंत्री आवास में नौ व्यक्ति अपात्र हैं जबकि राम सवारी और कविता पात्र पाई गई है। उक्त लाभार्थियों का नाम आवास पात्रता की सूची में था किंतु वर्तमान में अंतिम रूप से तैयार सूची में नाम अंकित नहीं है। पात्र लाभार्थियों का नाम जानबूझकर या स्थलीय सत्यापन किए बिना नाम सूची से हटाया गया है जिसके लिए ग्राम सचिव पूर्ण रूप से दोषी है। इसी क्रम में छह अन्य अपात्र आवास के लाभार्थियों को आवाज का लाभ दे दिया गया है। ऐसे में मुख्य विकास अधिकारी ने पत्र जारी कर वीडियो मिठौरा को अपात्र लाभार्थियों से धन की रिकवरी करने का निर्देश दिया और दो पात्र व्यक्तियों को पुनः सूची में नाम अंकित करने के लिए निर्देशित किया।

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …