निचलौल(महराजगंज)ब्लाक मुख्याल पर महीनो से चक्कर लगा कर पस्त वृद्ध दंपति सोना पत्नी छब्बी के शिकायती पत्र पर मैनेज का प्रयास शिकायतकर्ता नें जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।शिकायतकर्ता का कहना है कि ब्लॉक मुख्यालय पर लगभग एक सप्ताह पहले शिकायत किए थे लेकिन अभी तक उसका कोई जांच नहीं हुआ।थक हार कर हम जिलाधिकारी को शिकायत किया हु। पीड़ित ने शिकायत पत्र कें अवगत कराया की प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रता सूची में था। सचिव और प्रधान ने 10000 रूपये की मांग किए और पैसा ना देने पर प्रार्थी का अपात्र सूची में डाल कर नाम काट दिया। जब इसकी शिकायत ब्लॉक मुख्यालय पर किया 5 सितंबर को खंड विकास अधिकारी निचलौल को लिखित शिकायत पत्र दिया।लेकिन प्रार्थी कें शिकायत पर अधिकारी जांच में ना आना कानी कर रहे है।इस संबंध में जिलाधिकारी का कहना है की जांच कर दोषी के खिलाफ़ कार्यवाही की जायेगी।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट