क्रासर –साहब हम गरीब बानी प्रधान चुनावी रंजिश के लेके हमार आवास कटवा दिहले जांच करी और आवास दीही
निचलौल(महराजगंज)प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है। बड़ी संख्या में लोग झोपड़ी में गुजर बसर कर रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कच्चे घर और छप्पर डालकर गुजरा हो रही है।
विकास खण्ड निचलौल के बाली निवासी सोना पत्नी छब्बी ने बताया कि उसका कच्चा मकान गिर रहा है। छप्पर रखकर परिवार जैसे-तैसे गुजर बसर कर रहा है। उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फॉर्म भरकर जमा किया जिसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका नाम आ गया। लेकिन ब्लॉक कर्मियों ने उनके मकान की चारों दीवारें पक्की दिखाकर कैंसिल करवा दी। पीड़ित ने मकान दिलाए जाने के लिए पंचायत कर्मियों से गुहार लगाई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस तरह अन्य पात्र लाभार्थियों को अपात्र दिखाकर उनके आवास कैंसिल कर दिए गए। पीड़ित लाभार्थी ने बताया कि जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। शिकायतकर्ता ने कहा की अगर यहां से जांच नही की जायेगी तो हम जिलाधिकारी तक जायेगे और ग्राम प्रधान ब्लाक के कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही का माग करेगे।सहाय विकास अधिकरी विनय पांडेय ने बताया कि पात्रों को आवास क्यों नहीं मिल सका। इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। इस मामले की प्रमुखता से जांच कराई जाएगी।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय कि रिपोर्ट