मानसिक विकास एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित योग जरूरी – प्रधानाचार्य
परतावल(महराजगंज) स्थानीय विकास खण्ड के आर०के० इंटरमीडिएट कॉलेज हरपुर चौक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बहुत ही उत्साहवर्धन के साथ मनाया गया। विद्यालय की योग शिक्षिका सरोज कनौजिया ने विद्यार्थियों को योग करने एवं उसके सावधानियां के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ और दिमाग तेज होता है। योगासन के बाद प्रश्न उत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निधि वर्मा प्रथम स्थान, नासरीन परवीन द्वितीय स्थान तौफीक अली, तृतीय स्थान एवं दो विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान विद्यार्थियों उत्साहवर्धन करने के साथ-साथ छात्रों व पूरे विद्यालय परिवार को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं नियमित योग करने के लिए अपने विचार विद्यार्थियों से साझा किया।
इस अवसर पर अध्यापक दीपक कुमार,जितेंद्र गौड़, इनामुल्लाह खान और अध्यापिकाओं में आरती वर्मा, खुशनुमा,आदि लोग उपस्थित रही।
हरपुर तिवारी सवांददाता-प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News