परिजनों नें 6 साल बालिका की हत्या का आरोप लगा थाने मे दी तहरीर

महराजगंज:-सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पकड़ियार बुजुर्ग में आज सुबह 7:00 बजे एक 6 वर्षीय बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। वही सूचना पर सिंदुरिया थाना प्रभारी नासिर हुसैन अपने फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर बालिका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही लड़की के पिता नें सिंदुरिया थाने में लिखित तहरीर देकर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की मांग किया। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लड़की के पिता गिरजेश नें शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि उसकी पुत्री प्रिया गौड़ मंगलवार की सुबह की दस बजे खाना खाने के बाद खेलने निकली और तभी से गायब हो गयी। परिजनों नें उसकी काफी खोज बीन किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।वही देर रात सिंदुरिया पुलिस को मौखिक सूचना भी दी गई सूचना पर रात को ही सिंदुरिया पुलिस पहुंची लेकिन बच्ची का कही पता नहीं चला। आज सुबह 7 बजे उस बच्ची का शव उसके घर के सामने एक गली में देखा गया जिससे ग्रामीणों में शोर मच गया। सोर सुनकर उस बच्ची के परिजन भी वहा पहुचे। और बच्ची की हालत देख परिजनों का रोना शुरू होगाकर। परिजनों नें प्रिया की हत्या का आरोप लगाकर गिरफ्तारी कि मांग किया। घटना कि सूचना पर मौके पर पहुचे पुलिस पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ व एडिशनल एसपी आतिश कुमार नें घटना कि जानकारी ली। सिंदुरिया थाना प्रभारी नासिर हुसैन नें इस संबंध में बताय कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …