निचलौल(महराजगंज)अवैध वसूली को लेकर स्थानीय ई -रिक्शा चालको ने उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर अवैध वसूली बंद कराने का गुहार लगाया । वाहन चालकों का कहना है कि हम लोगों से अवैध वसूली व अशब्द भाषा गाली गलौज करते हुए डरा धमका कर स्टेण्ड बसूली किया जा रहा है। ई – रिक्सा चला कर हम सभी गरीब अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे है चालकों का कहना है की शासन से कोई भी शुक्ल ई -रिक्सा चालकों के लिए देय नहीं है उसके बावजूद भी डरा धमाका कर पैसा लिया जा रहा है टैक्सी स्टेण्ड ठेकेदार द्वारा अशब्द व गाली देते हुए मरने की धमकी दी जा रही है जिससे हम सभी चालक अपना अपना ई -रिक्सा तहसील मे लाकर उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र दिए है।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट