बाजे गाजे एवं जय घोष के साथ निकला कलश यात्रा

सिंदुरिया(महाराजगंज) विकास खंड मिठौरा क्षेत्र ग्राम सभा पिपरा सोनाडी में श्री श्री रूद्र 108 महायज्ञ का आयोजन भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया कलश यात्रा में दर्जनों से अधिक चार पहिया वाहन एवं सैकड़ों दो पहिया वाहन एवं घोड़ा के साथ पैदल श्रद्धा के साथ माताएं बहने द्वारा मंगल गीत धार्मिक गीतों पर भक्तों का नाचना झूमना कलश यात्रा का शोभा बढ़ा रहा कलश यात्रा पिपरा सोनारी यज्ञ स्थल से होते हुए मधुबनी, सोनवल, नंदाभार, खजूरीया, दरहटा , करौता होते हुए जमकातर माई पोखरा पर यज्ञ के यज्ञाचार्य संजय मिश्रा के मंत्रोच्चारण पर कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल के लिए प्रस्थान किया गया महायज्ञ के यज्ञ आचार्य संजय मिश्र ने बताया कि यज्ञ में प्रवचन अयोध्या से आई अंजलि द्विवेदी जी द्वारा कथा का रसपान कराया जाएगा साथ ही रामलीला द्वारा भगवान राम के जीवन पर लीला के कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा उन्होंने बताया कि महायज्ञ नगर क्षेत्र जिला भारतवर्ष का कल्याण के लिए हो इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 4 मार्च को दीपदान व भंडारा करके किया जाएगा इस अवसर पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान मुन्नी पटेल व्यवस्थापक अनिरुद्ध गुप्ता एवं हरिहर विश्वकर्मा जनार्दन पटेल बलवंत चौधरी ब्रह्मानंद चौधरी रमेश यादव चंद्रभान चौधरी आदि भारी संख्या में लोकमत लोग मौजूद रहे।

सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …