परतावल(महराजगंज)विकास खंड परतावल क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर जरलहिया पोस्ट हरपुर तिवारी में गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।इसमें 301 कन्याएं अपने सर पर कलश लेकर यात्रा में शामिल रहीं।कलश यात्रा लक्ष्मीपुर जरलहिया हनुमान मंदिर से महदेवा, हरपुर तिवारी,अंधया होते हुए बनरहवा नदी नर्सरी से जल भरकर वापस लक्ष्मीपुर जरलहिया हनुमान मंदिर पर यज्ञ का शुभारंभ हुआ।कलश यात्रा के आगे आगे मुख्य यजमान घनश्याम दास अपने सिर पर पोथी लेकर चल रहे थे।कलश यात्रा में रथ,घोड़े तथा गाजे-बाजे एवं भक्ति गीतों के साथ नाचते-झूमते हुए श्रद्धालु साथ-साथ चल रहे थे। कलश यात्रा पुन: मंदिर पर आकर समाप्त हो गई।
प्रवचनकर्त्री वृंदावन की सुश्री संस्कृति पांडेय उर्फ गायत्री पूरे नौ दिन प्रवचन करेंगी।यज्ञ की पूर्णाहुति दो मार्च को होगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्याम पांडेय,प्रदीप चौधरी,ईश्वर यादव,अनिल यादव,संदीप मौर्या, मुराली साहनी,धीरेंद्र यादव,विक्रम यादव,शैलेष मौर्या, गोविंद साहनी,दया यादव,बृजलाल कन्नौजिया, नैतिक मोदनवाल तथा हजारों श्रद्धालु यात्रा में शामिल रहे।
सवांददाता-प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट