250 गरीबों का उजड़ा आशियाना, गरीबों पर चढ़ा प्रसासन का बुलडोजर

सिंदुरिया (महराजगंज) सिंदुरिया थाना क्षेत्र स्थानीय चौराहे पर जिला प्रशासन के नेतृत्व में सिंचाई विभाग द्वारा सिंचाई विभाग की जमीन पर वर्षों से जीविकापार्जन करे रहे गरीबों के आशियाने पर बुल्डोजर चला कर कब्जा मुक्त कराया गया।प्राप्त समाचार के अनुसार सिंदुरिया चौराहे पर सिंदुरिया -निचलौल मार्ग और सिंदुरिया शिकारपुर मार्ग पर सिंचाई विभाग के नहर की पटरी पर लभगग 250 लोगों अपनी जीविका चलाने के अपना आशियाना बनाकर लगभग दो दशकों से रह रहे थे। बीते दिन सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों के शिकायत पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग को कब्जा हटवाने का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में सिंचाई विभाग द्वारा रह रहे लोगों को नोटिस जारी करते हुए कब्जा हटाने का समय दिया गया था। समय से कब्जा न हटाने के कारण नायब तहसीलदार देश दीपक के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम तथा सिंचाई विभाग टीम द्वारा बुल्डोजर लगवाकर गरीबों के आशियाने को हटवाया गया। वहीं एकाएक बुल्डोजर द्वारा कब्जा हटने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों द्वारा आनन-फानन में अपना-अपना टीनशेड और दुकान को हटाने लगे तो कुछ लोगों का कब्जा को बुल्डोजर से प्रशासन ने हटाया। वहीं मौके पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग के एई बृजेश सोनी,जेई जगवीर प्रजापति, राजस्व टीम से हल्का कानूनगो जनकराज प्रजापति,हल्का लेखपाल मारुति नन्दन निगम, लेखपाल जनार्दन,आशीष चौबे मौजूद रहे। वही थाना प्रभारी नासिर हुसैन ने अपने पुलिस बल के साथ पूरी तरह से मुस्तैद रहे।

सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

गन्ने के खेत में तेंदुए के हमले से युवती की मौत, चार भाइयों की एकलौती बहन थी

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बढ़ाया टोला गेठियहवा में …