कॉलेज व ब्लॉक परिसर के आसपास युवकों को दी हिदायत

एंटी रोमियो ने चलाया अभियान, छात्राओं से कहा डरे नहीं ,शिकायत करें

बसरेहर(इटावा ):-कॉलेज के आसपास शोहदों के खिलाफ एंटी रोमियो टीम ने अभियान चलाया। कॉलेजो के आसपास मिले सन्दिग्ध युवकों को हिदायत भी दी ।साथ ही छात्राओं को बताया कि डरने की बजाये वे शिकायत करें, पुलिस उनकी मदद करेगी।
मंगलवार को थाना बसरेहर क्षेत्र के थाना अध्यक्ष अंकुश कुमार राघव और एसआई हिद्दु हसन महिला कांस्टेबल ने स्कूल के आसपास मिले संदिग्ध युवको से पूछताछ की आगे से मिलने पर आर्यवाही करने की हिदायत दी।
बसरेहर थाना क्षेत्र में अभियान के दौरान एंटी रोमियो टीम काफी सक्रिय रही।एंटी रोमियो अभियान के तहत कॉलेजो में पहुंची टीम ने छात्राओ को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया । किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल शिकायत करने की सलाह दी। इस दौरान छात्राओ को आत्मरक्षा करने के गुर भी सिखाये।
इसी अभियान को लेकर कस्बा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक पोरवाल ,महामंत्री लतीफ खा मंसूरी, आनन्द पोरवाल सहित तमाम व्यापारियों ने थाना प्रभारी व समस्त स्टाफ की प्रशंसा की और कस्बा में चर्चा का विषय बना रहा है।

जिला प्रभारी इटावा -विवेक दुबे की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …