बरगदवा(महराजगंज) परसामलिक थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने एक विवाहिता महिला को झांसे में लेकर पहले उसके साथ संबंध बनाये और फिर उसका अश्लील वीडियो बना डाला। अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करके आरोपी ने महिला से महीनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। आरोपी से तंग आकर पीड़ित महिला पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ तेज कर दी है।सूत्रों के मुताबिक परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता की सोना-चांदी की दुकान है। महिला की इसी दुकान पर आरोपी का आना-जाना था। आरोपी ने अपने को विषखोप का निवासी बताया। उसने धीरे-धीरे महिला को अपने प्रभाव में लिया और झांसे में लेकर उसके आने-जाने लगा। पीड़ित महिला का कहना है कि एक दिन उसके पति के गैर मौजदूगी में आरोपी पीड़िता के घर आया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी ने इस दौरान महिला का वीडियो बना लिया और उसी वीडियो को दिखाकर महीनों तक पीड़िता का यौन शोषण करता रहा।
बरगदवा संवाददाता-नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News