Breaking News

समूह की महिलाओं ने शिकायत कर आंदोलन की दी चेतावनी

कार्यदायी संस्था और ठेकेदार के मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर से सटे धमउर गांव में चल रहें पुलिया निर्माण कार्य में धांधली को लेकर रोशनी स्वयं सहायता समूह के महिलाओं ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर जिम्मेदारों के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इन्होंने कहा कि पुलिया निर्माण में संबंधित कार्यदायी संस्था और ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है। अगर उच्चधिकारियों द्वारा निर्माणधीन पुलिया की जांच कर कार्रवाई नही की गई। तो जल्द तहसील पर पहुँच आंदोलन किया जाएगा। रोशनी स्वयं सहायता समूह के सदस्य अमरावतीदेवी,मुन्नीदेवी,संगिनी,निर्मला,इंदरावती,सोनमती,कुशमावत आदि ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कहा है कि बरसात के दिनों में नेपाल राष्ट्र से आने वाली पानी की निकासी और लोगों को आवागमन के लिए गांव के पूरब ज्ञानदेव और दीना के खेत के बीच से होकर गुजरने वाली सड़क पर विधायक निधि से सिडिको कार्यदायी संस्था द्वारा करीब 20 लाख की लागत से एक पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमे कार्यदायी संस्था की उदासीनता के चलते संबंधित ठेकेदार दोयम दर्ज की ईंट,बालू सहित अन्य सामाग्री लगा रहा है। पुलिया निर्माण कार्य मे गुणवत्ता लाने के लिए संबंधित ठेकेदार को कई बार कहा गया। लेकिन ठेकेदार मनमानी कर रहा है।
इस संबंध में एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। जल्द पुलिया के निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …

05:17