सिन्दुरिया(महराजगंज)स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना प्रभारी नासिर हुसैन के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान 150 वाहनों का चालान कर यातायात नियमों का पालन करने को कहा। पुलिस कर्मियों की सक्रियता से बाइक व कार सवारों में हड़कंप मचा रहा। चेकिंग देख लोग गलियों का सहारा लेकर गंतव्य तक पहुंचते रहे।बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों पर विशेष नजर रखी जा रही थी। थाना प्रभारी सिंदुरिया नासिर हुसैन ने बताया कि चेकिंग में 150 वाहनों का चालान किया जा चुका है। यातायात नियमों का उलंघन करते जो भी मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय है। बाइक चलाते वक्त हेलमेट जरुर पहनें। वाहनों को उतना ही तेज चलाएं जितने पर हमेशा नियंत्रण बना रहे। कार चलाते हैं तो सीट बेल्ट जरुर पहने। रात्रि में गाड़ी चलाते वक्त डिप्पर का प्रयोग करना जरुरी है। यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना कम होना संभव है। इस अवसर पर उप निरीक्षक अंजनी कुमार, अवधेश यादव,तरुण कुमार शुक्ला,राजेन्द्र कुमार,व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट