सिंदुरिया(महराजगंज)स्थानीय समाज सेवी रिंकू गुप्ता ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर से जनसूचना के अधिकार अधिनियम 2005के तहत सदर तहसील क्षेत्र के लखपति देवी परमेश्वर भगत सिंह महाविद्यालय लक्ष्मीपुर एकड़गा के खिलाफ तीन बिन्दुओं पर 25 जुलाई को जानकारी उपलब्ध कराने की मांग किया। उन्होंने अपने पत्र में लखपति देवी परमेश्वर भगत सिंह पीजी कॉलेज के लिए सभी सेमेस्टर का प्रमाणित शुल्क व विश्वविद्यालय से कितने शुल्क की प्रति सेमेस्टर अधिसूचना जारी की गई है। महाविद्यालय में कुल कितने अध्यापन हेतु अध्यापक की तैनाती है व कितने मानदेय अध्यापकों को दिया जाता है उनकी सूची व अनुमोदन। विश्वविद्यालय के किन-किन विषयों में महाविद्यालय में शिक्षण से किन-किन सेमेस्टर पर कितने शुल्क निर्धारित है। वही उन्होंने बताया कि समय पर जन सूचना अधिकारी ने सूचना उपलब्ध नहीं कराया जिसके कारण पुनः अपनी मांगो को लेकर जन सुचना अधिकारी पर कार्यवाही कि मांग करते हुए मुख्य जन सुचना आयुक्त लखनऊ को पत्र पत्र भेज कर शिकायत किया।व समय से जन सूचना उपलब्ध कराने मांग कि।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता कि रिपोर्ट