अपनी मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने सौंपा-ज्ञापन

संगठन ने मुख्य विकास अधिकारी को अपनी समस्याओं से कराया अवगत

महराजगंज:- ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष ब्रह्मानंद की अगुवाई में जिले के तमाम रोजगार सेवकों ने मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर एकत्रित होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। संगठन के पदाधिकारियों ने मांग किया है कि ग्राम रोजगार सेवकों को विगत दो वर्षो से लम्बित ई.ओ.एल., व मिशन अंतोदय के पारिश्रमिक वेतन ग्राम रोजगार सेवकों को अविलम्ब भुगतान किया जाए। तथा शासन द्वारा जारी शासनादेश संख्या-1844 138-7-2021-01 वी०आई०पी० 2020 दिनांक- 8 जनवरी 2022 के तहत ग्राम रोजगार सेवको को मुख्य मंत्री आवास व प्रधान मंत्री आवास का जीयो टैग कराया जाय ।माननीय मुख्य मंत्री कार्यालय से प्राप्त आदेश के तहत दिवंगत ग्राम रोजगार सेवक के परिवार को मृतक आश्रित के तौर पर ग्राम रोजगार सेवक के पद पर अनुकम्पा न्युक्ति/तथा समायोजन कराने हेतु प्राप्त निर्देश पर आवश्यक कार्यवाही आप द्वारा आपेक्षित हैं। और ग्राम रोजगार सेवको को मस्टर रोल एम आई एस. के लिए आई०डी० पासवर्ड जारी किये जाय इस अवसर पर प्रवीण मणि ,इंद्रविजय यादव रामाशीष पटेल ,इंद्रमणि विश्वकर्मा, अमित पटेल,दयानंद पटेल, मनोज कुमार गौतम, धनराज, धर्मेंद्र , सर्वेश मद्धेशिया, रैना ,सतीश, संतोष सहीत अन्य ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …