महराजगंज:-मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ ने ऐसी गरीब माता-पिता की बेटियों की शादी का जिम्मा अपनी सरकार पर डाल दिया है।.निचलौल ब्लाक परिसद मे सामूहिक शादी का आयोजन मे मिडिया को बैठने का कोई व्यवस्था ही नही किया गया। बेटी का विवाह किसी भी अभिभावक के जीवन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। अगर बेटी गरीब की है तब तो उसके लिए यह जिम्मेदारी पहाड़ का बोझ उठाने जैसा होता है। ऐसे अधिकांश मामलों में बेटी के बाप का कर्जदार होना आम बात है। कभी-कभी तो घर का गहना, गुरिया और जमीन बेचने या बंधक करने की नौबत आ जाती है। लेकिन, अब ऐसा नहीं है।सामूहिक विवाह का आयोजन मे निचलौल ब्लाक परिषद मे लगभग 80 जोड़ो का शादी का आयोजन किया जा रहा है अभी देखे कितने जोड़े बढ़ सकते है
Star Public News Online Latest News