महराजगंज:-नगर पंचायत चौक में पहली बार नगर अध्यक्ष का होने वाला हैlनगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशि श्रवण कुमार वर्मा का जनसंपर्क अभियान डोर टू डोर सम्पर्क करने लगे है । प्रत्याशि के द्वारा हैंडबिल-पर्चे लेकर डोर टू डोर प्रचार-प्रसार करने लगे वार्ड क्रमांक 5 शिवा जी नगर, वर्ड नंबर 6 चित्र गुप्त नगर में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार श्रवण कुमार वर्मा ने बुधवार को जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मतदाताओं के सवालों के जवाब दिए, अपनी बात रखी श्रवण ने मतदाताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वार्ड का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। श्रवण ने शिवा जी नगर, चित्र गुप्त नगर के घरों घरों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने पेयजल, विधवा पेंशन, आवास निर्माण समेत अन्य कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर पूरा करने का भरोसा दिलाया। सुविधाओं से लेकर वर्तमान समस्याओं पर चर्चा की। जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं ने खुलकर अपनी बातें रखीं।
