Breaking News

परिजनों ने क्लिनिक संचालक पर लगाया लापरवाही का आरोप, क्लीनिक के सामने शव को रखकर किया प्रदर्शन

सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के स्थानीय चौराहे पर सुबह 7:00 ग्राम सभा सिंदुरिया सड़क टोला के ग्रामीणों ने शव को विद्या पाली क्लिनिक के सामने रखकर प्रदर्शन करने लगेl ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सिंदुरिया थाना पुलिस ने मामले में समझाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहींl प्राप्त समाचार के अनुसार सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सिंदुरिया सड़क टोला निवासी हरी लाल चौधरी मृत्यु बीती रात को हो गईl जिसको लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने शव को लेकर सिंदुरिया में स्थित विद्या पॉलीक्लिनिक के सामने रखकर डॉक्टर सुधीर कुमार के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर प्रदर्शन करने लगे। वहीं मृतक की पत्नी कमलावती देवी व परिजन का कहना है कि डाक्टर की लापरवाही के कारण ही इनकी जान गई है। वहीं सूचना पर पहुंचे सिंदुरिया थाना प्रभारी नासिर हुसैन अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन डाक्टर के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करने पर अड़े रहे। जिसको लेकर सिंदुरिया थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी जिसको लेकर एसडीएम व सीओ सदर ने पहुंच कर परिजनों व ग्रामीणों को समझाया तब जाकर परिजन व ग्रामीण शांत हुए । उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी lवहीं थाना प्रभारी नासिर हुसैन का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में विद्या पालिकलिनिक के संचालक सुधीर शर्मा का कहना है कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद है।

उप संपादस-रिंकू गुप्ता कि रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …