प्रधानी निरस्त होने से सदस्यों ने चुना अपना एक अध्यक्ष

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा पिपराकाजी मे जाती निरस्त होने से प्रधानी भी निरस्त हो गया। जिसको लेकर जिलाधिकारी के आदेशानुसार ब्लाक से टीम गठित कर चौदह सदस्यों मे दो सदस्य चुनाव मे भाग लिए घनश्याम पटेल और दिनेश पटेल जिसमे दिनेश पटेल को दस सदस्यों ने चुना और चार सदस्यों ने घनश्याम पटेल को चुनें चौदह सदस्यो से मिलकर एक मनोनीत अध्यक्ष (प्रधान ) व दो सदस्य पद का निर्वाहन करेंगे। चुनाव अधिकारी सहायक विकास अधिकारी विनय पाण्डेय, ग्राम सचिव अलहाक, रोजगार सेवक, व अन्य ब्लाक के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …