सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर ज़िम्मेदार मौन

बृजमनगंज (महराजगंज) विकासखंड बृजमनगंज के अंतर्गत ग्राम मिश्रौलिया के मेन रोड पर कूड़े का अंबार लगा है जहा सरकार स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करके बीमारियों से बचने के उपाय बता रही हैं वही ग्राम मिश्रौलिया के सफाई कर्मी ग्राम सभा में सफाई करना नहीं चाहते और अपने जगह पर दूसरे व्यक्ति को लगाकर कहीं-कहीं पर थोड़ा बहुत सफाई करवा कर अधिकारियों की मिलीभगत से काम चला रहे हैं बताते चलें कि बृजमनगंज से बहादुरी मार्ग पर मिश्रौलिया की मेन चौराहे पर कूड़े का अंबार लगा है जिसको सफाई नहीं करवाया जा रहा है जिम्मेदार मौन हैं कूड़े के ढेर स्वच्छता अभियान का पोल खोल रहे हैं।मुख्य मार्ग के पास कूड़े का अंबार लगा है मोहल्लों और गांव के लोग कूड़ा ले जाकर सड़कों के किनारे जगह-जगह डालते हैं।जिससे आसपास के लोग बदबू से परेशान रहते हैं। लोगों का कहना है कि कूड़ा कई दिनों तक पड़ा रहता है वहां जानवर कचरे को पूरी सड़क पर फैला देते हैं। जिससे पूरी सड़क पर गंदगी हो जाती है। लोगो का कहना है कि हवा चलने पर वह सब और फैल जाता है। जिसके कारण राहगीरों को आवागमन करते समय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको जल्द से जल्द सफाई करवाएं ताकि लोग बीमार होने से बच जाएं।

बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

एक माह में दो बार सचिव नें किया पंचायत सहायक मानदेय का भूगतान

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय ब्लाक में एक गांव के सचिव ने पंचायत सहायक का …