सोनाड़ी देवी मंदिर में शौचालय में लगा रहता है ताला:खुले में शौच जाने को मजबूर मंदिर यात्री

चौक (महराजगंज) सोनाड़ी देवी मंदिर में शौचालय में ताला पड़ा रहने से लोग परेशान हैं। इसकी वजह से यात्रियों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। बता दें कि बीते 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। इसके तहत ग्रामीण से लेकर शहरी निवासियों और धार्मिक अस्तल को स्वच्छता का भरपूर पाठ पढ़ाते हुए एक एक परिवार को निजी शौचालय के साथ-साथ सरकार की ओर से सामुदायिक शौचालय बनाए गए। किंतु सरकार की इस योजना को पलीता लगाते दिख रहे हैं जिम्मेदार नगर पंचायत चौक के सोनाड़ी मंदिर (सोनाड़ी खास) में सामुदायिक शौचालय बनने के बाद से अब तक ताला जड़ा हुआ है। सरकार लाखों रुपए खर्च कर सामुदायिक शौचालय बनाती है किंतु जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी तक सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने में जुटे नजर आ रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण सामुदायिक शौचालय सोनाड़ी देवी मंदिर में देखने को मिला ।सामुदायिक शौचालय होने के दौरान खुले में शौच जाने को मजबूर यात्री ।

चौक सवांददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …