बृजमनगंज(महराजगंज)विकासखंड बृजमनगंज मैं उपचुनाव का मतदान किया जा रहा है जिसमें मतदाता की संख्या बहुत कम देखी जा रही है यह चुनाव पूरे विकासखंड में 4 जगहों पर होनी सुनिश्चित की गई थी जिसमें बेला के ग्राम प्रधान पद पर रहे सुंदर लाल साहनी के पत्नी को दोबारा निर्विरोध चुना गया वही मिश्रौलिया में क्षेत्र पंचायत सदस्य का वोटिंग किया जा रहा है जिसमें दो प्रत्याशी सामने हैं एक सीमा त्रिपाठी पत्नी मनोज त्रिपाठी तो वही दूसरी प्रत्याशी पाना देवी पत्नी इंद्रजीत है जानकारी के मुताबिक मिश्रौलिया में 1614 वोटरों से 950 वोट पड़ा हैं वहीं दूसरी तरफ महुलानी ग्राम सभा में सदस्य पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में है विनोद प्रजापति गुड्डू पांडे यहां पर मतदाताओं की संख्या 120 थी अभी तक 100 मतदाता अपने मत का उपयोग कर पाए वहीं दूसरी तरफ गुरचिय ग्राम सभा में प्रधान पद के लिए वोटिंग हो रही है प्रथम प्रत्याशी बलराम द्वितीय प्रत्याशी त्रियुगी आमने-सामने है यहां पर वोटरों की संख्या 1541 की है जो अभी तक 1010 वोट पड चुके हैं रोचक बात यह रही सभी जगहों के प्रत्याशियों की संख्या 2-2 रही।
बृजमानगंज ब्लॉक प्रभारी अनिल पासवान की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News