महाराजगंज:-चौक में विकास की खुली पोल, एक वर्ष बीतते ही टूट गई नाली

चौक(महाराजगंज) नगर पंचायत चौक में विकास की खुली पोल, एक वर्ष बीतते ही टूट गई नाली, जिम्मेदार मौन। एक तरफ जहां सरकार गांव या शहर के विकास के लिए पैसा पानी की तरह बहा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों के कमाऊ नीति के वजह से विकास कार्यों में मिलने वाले धन को जेब में रखकर खाली दिखावे के लिए कार्य कराया जा रहा है। जिसकी वजह से एक साल पहले बनी नाली टूट जा गईं ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौक बाजार से सोनाडी देवी मंदिर की तरफ जाने वाली रोड पर नाली बनी है जो एक ही साल में टूट गई है और जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पानी नाली में जाने के बदले रोड पर आ रहा है इसे देखने से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें सीमेंट का उपयोग किया गया है या नहीं। निर्माण कार्य के सारे नियमों को ताक पर रखकर मात्र खानापूर्ति कर लाखों का चूना ठेकेदार के द्वारा नगर पंचायत को लगाया गया।

चौक सवांददाता- श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …