Breaking News

सड़क हादसे में हुई युवक की दर्दनाक मौत

बृजमनगंज (महाराजगंज)बृजमनगंज थाना अंतर्गत बृजमनगंज से कुल्हुई रोड पर स्थित चुरा मिल के पास ग्राम सभा मिश्रौलिया टोला लोहरसन के रहने वाले घनश्याम प्रजापति पुत्र विक्रम प्रजापति उम्र लगभग 30 वर्ष का घर जाते समय रास्ते में शाम लगभग 7:30 बजे सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई यह हादसा 1 गोवंश को बचाने के कारण हुआ हादसा के कुछ देर बाद हॉस्पिटल पहुंचते समय रास्ते में घनश्याम ने दम तोड़ दिया तो वही दूसरी बाइक सवार लोगों को भी काफी चोटें आई हैं जिसमें एक व्यक्ति की हालत बहुत गंभीर है है जिसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया
पुलिस ने मृतक का पंचनामा करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी-अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …

22:12