सावन के दूसरे सोमवार पर भोले की भक्ति में डूबे भक्त, ऐतिहासिक महादेव मंदिर में दिखा ये नजारा

गडौरा (महराजगंज) सावन माह के दूसरी सोमवार के दिन जिले के मिनी बाबा धाम इटहिया मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने को स्वस्थ रहने तथा अपने परिवार की मंगलमय की कामना किया।सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त से पहले ही दूरदराज गैर जनपद सहित नेपाल से आए श्रद्धालुओं की अलग-अलग कतारें लग गई। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल, भांग ,धतूर का पत्ता ,गन्ना, दूध कलश में दोनों हाथ से पकड़ कर अपनी अपनी बारी आने की प्रतीक्षा में घंटों लाइन में खड़े रहे। इस अवसर पर प्रशासनिक तथा पुलिस के अधिकारी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम में लगी हुई थी। यहां तक की मेले का ड्रोन से सुरक्षा का इंतजाम प्रशासन ने कर रखा था। कांवरियों को ठहरने के लिए धर्मशाला, स्नानघर, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। जिसकी मानिरेटिंग पुलिस उपाधीक्षक सुनील दत्त दुबे , उप जिला अधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा, की देखरेख में हो रही थी। नवागत कोतवाल ठूठीबारी जय प्रकाश सिंह व निचलौल थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह पूरे मेले का भ्रमण कर रहे थे। मेले में बच्चों के खिलौने के सामान, मिठाईयां, प्रसाद, लकड़ी के सामान, अन्य जरूरत की सामान्य श्रद्धालु जलाभिषेक के बाद खरीद रहे थे।

गडौरा संवाददाता अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …